पंजाब में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, भाखड़ा बांध से सतलुज नदी में छोड़ा गया पानी, कई गांव हुए जलमग्न

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण भाखड़ा बांध में एक बार फिर पानी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध का पानी सतलुज नदी में छोड़ा गया जिसके कारण पंजाब में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें कि भाखड़ा बांध से 65 हजार क्यूसेक पानी सतलुज नदी में छोड़ा गया है जिसके कारण पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के कई गांव जलमग्न हो गए है और घरों में पानी घुसने लगा है।

श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ जैसे हालात होने के बाद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और घरों में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।