Noida से Delhi जाना है तो थोड़ा पहले ही निकलें, आज भी बॉर्डर पर अलर्ट

किसान संगठनों द्वारा दिल्ली की तरफ बढ़ने के एलान के साथ ही शहर में जाम की स्थिति बन गई है। इस कारण बॉर्डर पर वाहनों के दवाब से जाम हो गया है। सुबह 9 बजे से चिल्ला, कांलिंदीकुंज और डीएनडी पर ट्रैफिक फंसा रहा।

बता दें कि, 4-5 किलोमीटर का सफर 1.5 से 2 किलोमीटर में तय हुआ। आज भी दिल्ली की सीमा पर ट्रैफिक की स्थिति बन सकती है। पुलिस की मुस्तैदी है। वहीं, वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है।

बता दें कि, अगर ऐसे में अगर दिल्ली की तरफ निकल रहे है तो समय से पहले निकलें। वैकल्पिक रास्तों में सिर्फ न्यू अशोक नगर होकर जाने वाला रास्ता है। यह भी वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम हो जा रहा है। ऐसे में मेट्रो का इस्तेमाल ही बेहतर रहेगा।