हिमाचल: पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर 30% महिला आरक्षण को मिली मंजूरी

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्री मंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। जहां पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तीस प्रतिशत महिला आरक्षण देने का फैसला लिया गया है तो वहीं कांस्टेबल के बारह सौ छब्बीस रिक्त पदों को भरने के लिए भी स्वीकृति दी गई है।

मंत्रिमंडल ने अनाथों और समाज के वंचित वर्गों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना में कुछ और प्रावधान जोड़ने को भी मंजूरी दी गई है।

बैठक में कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के चालीस पद और गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार प्रशिक्षकों के दस पद भरने के लिए मंजूरी दी गई है साथ ही मंत्रिमंडल ने प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में चालीस नए शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर खोलने को भी मंजूरी दी है।