इजरायल पर हिजबुल्लाह का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला ! आंकड़े सुन आपका दिल दहल जाएगा

मीडिल ईस्ट में जारी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है. ईरान और इजारयल के बीच बीते दिनों आपसी जंग के बीच अब लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने इजरायल के बिन्यामिनाके पास एक मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला किया है. इसमें इजरायली सेना के चार सैनिकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Oct 14, 2024 - 08:30
 381
इजरायल पर हिजबुल्लाह का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला ! आंकड़े सुन आपका दिल दहल जाएगा
hezbollah-drone-and-missile-attack-on-israel
Advertisement
Advertisement

मीडिल ईस्ट में जारी जंग रूकने का नाम नहीं ले रही है. ईरान और इजारयल के बीच बीते दिनों आपसी जंग के बीच अब लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने इजरायल के बिन्यामिनाके पास एक मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला किया है. इसमें इजरायली सेना के चार सैनिकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हिजबुल्लाह का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला 

ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, हिज्बुल्लाह ने बिन्यामिना में मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर हमला किया. इजरायल पर हिज्बुल्लाह के इस हमले को अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इस हमले में इजरायल में अब तक 67 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. आईडीएफ ने बताया कि ड्रो न ने रविवार शाम को बेस पर हमला किया.

इजरायल की तरफ से आया बयान 

इजरायली मिलिट्री के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, कोई भी ड्रो न बिना किसी चेतावनी के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है.

https://x.com/IDF/status/1845580836818530547

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow