हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती ‘रूस’ में बहाएंगे पसीना, खेल मंत्रालय उठाएगा खर्च

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत हरियाणा के पहलवान अभ्यास करने के लिए विदेश जाएंगे जिसका सारा खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा।

इस योजना के तहत ओलंपियन फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवान दीपक पूनिया (86 किलो) के साथ चरखी दादरी के इमलोटा के सुजीत (65 किलो) व सोनीपत के गांव पुगथला के पहलवान नवीन (65 किलो) भी रसिया में अभ्यास करने जाएंगे।

बता दें कि कुश्ती संघ में विवाद के बाद पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर नहीं लग पा रहा है जिसके बाद इन तीनों पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अनुरोध किया था। यह सभी पहलवान रूस में रहकर पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर व एशियन चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।