लोकसभा चुनाव: घाटी में बिखरा ‘इंडिया’ गठबंधन ! कश्मीर में तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी PDP

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करने में लगी है ऐसे में जम्मू कश्मीर की सियासत में हर रोज नई राजनीतिक लहरें उठ रही हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कश्मीर की तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया है जिसके बाद कश्मीर में सियासी हलचल तेज हो गई है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर में तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिए मंथन जारी है और आने वाले एक-दो दिनों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने जम्मू संभाग की दो सीटों को लेकर कहा कि इस पर उन्होंने कुछ नहीं सोचा है।

पीडीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। ऐसे में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने के लिए वे मजबूर हैं।

इससे पहले मंगलवार को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पीडीपी अपना कोई प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतारेगी। जम्मू में फारूक अब्दुल्ला ने भी इस बात पर जोर दिया कि।’इंडिया’ गठबंधन एकजुट है और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उमर अब्दुल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के कारण फारूक अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

ऐसे में दोनों पार्टियों की ओर से की जा रही बयानबाजी से साफ पता चल रहा है कि अंदर खाते में सब ठीक नहीं है। कश्मीर घाटी में इंडिया गठबंधन दरारें साफ दिख रही हैं, जो समय रहते नहीं भरी गई, तो घाटी में गठबंधन बिखर भी सकता है।