हरियाणा:  विधानसभा ने बनाई 2023-24 के लिए 14 नई कमेटियां

हरियाणा विधानसभा ने 14 समितियों के सभापति और सदस्य मनोनीत किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने 2023-24 के लिए मनोनीत किए हैं. नए वित्तीय वर्ष की बैठकों से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इन समितियों के सभापतियों के साथ बैठक कर उनके गत वर्ष की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस बार भी लोक लेखा समिति और सरकारी आश्वासन के बारे में समिति के सभापति विपक्षी दल के विधायकों को मनोनीत किया गया है.

नियम समिति के अध्यक्ष स्पीकर होंगे. उनके अलावा समिति में विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, गीता भुक्कल, घनश्याम दास अरोड़ा, डॉ़ अभय सिंह यादव, नैना सिंह चौटाला, सुधीर कुमार सिंगला सदस्य होंगे.

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की अध्यक्षता में आवास समिति का गठन किया है. इस समिति में हरविंद्र कल्याण, आफताब अहमद, रामकुमार गौतम, रणधीर सिंह गोलन को सदस्य मनोनीत किया है.

वहीं अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए गठित समिति के सभापति पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता होंगे. तो याचिका समिति की कमान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को सौंपी है.

स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं सम्बन्धी समिति की अध्यक्षता विधायक राम कुमार कश्यप करेंगे और शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाएं संबंधी विषय समिति में विधायक नैना सिंह चौटाला को सभापति मनोनीत किया है।