NGT ने खारिज किया आवेदन, मनाली से रोहतांग तक नहीं चलेंगे एक हजार से ज्यादा वाहन

NGT यानि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने “हिम आंचल” टैक्सी यूनियन के आवेदन को खारिज कर दिया है. हिम आंचल टैक्सी यूनियन ने मनाली से रोहतांग के लिए पांच हजार वाहन चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एनजीटी ने इसे खारिज कर दिया है.

यूनियन ने 2017 में पारित एक आदेशों को संशोधित करने का आवेदन दिया था. ट्रिब्यूनल के समक्ष दलील दी गई थी कि गुलाबा मढ़ी और रोहतांग दर्रें पर पार्किंग स्थल उपलब्ध है. पर्यटन में वृद्धी के लिए रोहतांग और मनाली के बीच पांच हजार वाहन करने की आवश्यकता है लेकिन ट्रिब्यून ने इसे खारिज कर दिया है.

ट्रिब्यूनल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के कारण वाहनों की आवाजाही को बढ़ाया नही जा सकता है ट्रिब्यूनल ने कहा कि पर्याप्त पार्किंग स्थल की उपलब्धता होना उस स्थिति को बदल नहीं सकता, जिसके लिए वाहनों की आवाजाही कम करने के आदेश दिए गए थे।


आपको बता दें कि 2010 में मुख्य न्यायाधीश के नाम लिखे पत्र पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था पत्र में आरोप लगाया गया था कि रोजाना 4000-5000 वाहन मनाली से रोहतांग दर्रे की ओर चक्कर लगा रहे हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। एनजीटी के गठन के बाद हाईकोर्ट ने यह मामला ट्रिब्यूनल के समक्ष भेज दिया था। ट्रिब्यूनल ने राज्य के अधिकारियों से स्थिति की रिपोर्ट मांगी और छह फरवरी 2014 को एक हजार वाहनों की आवाजाही को स्वीकृति प्रदान की थी।