हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर हो सकते हैं हरविंदर कल्याण, कृष्ण मिड्ढा होंगे डिप्टी, कल होगी घोषणा !
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा ऐसे में अब नए स्पीकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण हरियाणा विधानसभा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। इसके अलावा जींद से MLA कृष्ण मिड्ढा को भी डिप्टी स्पीकर बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा ऐसे में अब नए स्पीकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण हरियाणा विधानसभा के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं। इसके अलावा जींद से MLA कृष्ण मिड्ढा को भी डिप्टी स्पीकर बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं। चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास संत कबीर कुटीर में गुरूवार शाम BJP विधायक दल की मीटिंग हुई। जिसमें इन दोनों के नामों के बारे में चर्चा होने की खबर समाने आई है। हालांकि विधायकों से बात करने पर उनका कहना है कि इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली भी यहां पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में अध्यक्ष के नाम के बारे में घोषणा की जाएगी।
वहीं मीटिंग खत्म होने के बाद कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने नए स्पीकर को लेकर कहा है कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों की घोषणा कल विधानसभा में की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया की मीटिंग में पहले सीएम सैनी ने सभी विधायकों को संबोधित किया और फिर उसके बाद सरकार के 100 दिनों के कार्यों पर चर्चा की गई।
सीएम आवास से बाहर निकलते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर बोले- मीटिंग के दौरान सभी विभागों से जुड़े मामलों के संबंध में चर्चा की गई है। साथ ही उन्होंने बताया की सरकार के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई।
वहीं प्रदेश में चुनाव परिणाम आए हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन कांग्रेस विधानसभा में नेता विपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई है। हालांकि कांग्रेस विधायकों ने इसके अधिकार कांग्रेस हाईकमान को दे दिए थे।
What's Your Reaction?