आज ऐसा रहेगा पंजाब और हरियाणा में मौसम का हाल, कहीं बढ़ेगी ठंड तो कहीं हैं बारिश के आसार

आज ऐसा रहेगा पंजाब और हरियाणा में मौसम का हाल, कहीं बढ़ेगी ठंड तो कहीं हैं बारिश के आसार

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है. वहीं, पंजाब में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिससे पंजाब में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दोनों राज्यों समेत राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, प्रदूषण भी बढ़ रहा है. जिससे हरियाणा- पंजाब और दिल्ली में कोहरा और धुंध छाई हुई है.

कुछ ऐसा रहेगा पंजाब के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आज से पंजाबप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना हैं. जिससे पंजाब में दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है.

हरियाणा में आज साफ रहेगा मौसम

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है. हालांकि प्रदेश में 8 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. आगामाी दिनों में ठंड बढ़ सकती है. वहीं, राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद और सोनीपत में प्रदूषण बढ़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई भी 350 के पार चला गया है. जिसे बहुत ही खराब माना जाता है.

राजधानी दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, राजधानी में प्रदूषण काफी बढ़ गया है. जिसे लेकर अलर्ट भी जारी है. आगे भी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार की उम्मीद नहीं जताई जा रही है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.