आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी नीदरलैंड की टीम, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का होगा मौका

आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी नीदरलैंड की टीम, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का होगा मौका

विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेल चुकी हैं।

जिसमें अफगानिस्तान की टीम को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नीदरलैंड की टीम ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है और 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है।

अफगानिस्तान की टीम अगर आज के मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह सेमी-फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखेगी। वहीं नीदरलैंड की टीम इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-7 में अपनी जगह बनाना चाहेगी।

क्योंकि विश्व कप के पॉइंट्स टेबल की टॉप-7 टीमें ही अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसलिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी होने वाला है।

विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन नीदरलैंड की टीम ने इस विश्व कप में अपनी काबिलयत से बेहतर प्रदर्शन किया है और आज का मैच जीतकर उनके पास टॉप-7 में एंट्री का सुनहरा मौका है।

अब देखना यह होगा कि आज का मैच कौन सी टीम जीतती है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग-11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन