Haryana : NIA की टीम पहुंची कुरुक्षेत्र, दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने शाहाबाद कस्बे में स्थित एक गन हाउस और उसके मालिक के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई, जब NIA की दो टीमें पटना से शाहाबाद पहुंचीं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने शाहाबाद कस्बे में स्थित एक गन हाउस और उसके मालिक के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई, जब NIA की दो टीमें पटना से शाहाबाद पहुंचीं। एक टीम ने देवी मंदिर के ऊपर स्थित कालड़ा गन हाउस पर छापा मारा, जबकि दूसरी टीम ने गन हाउस मालिक के आवास पर तलाशी शुरू की।
परिवार से की पूछताछ
रेड के दौरान NIA अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की।मौके पर कुरुक्षेत्र CIA की टीम भी मौजूद रही। हालांकि, NIA और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के कारणों या बरामदगी को लेकर किसी भी जानकारी देने से इनकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान भारी मात्रा में अवैध कारतूस और कुछ असलहे बरामद किए गए हैं।
पटना से पहुंची टीम
जानकारी के अनुसार, NIA की दोनों टीमें पटना से सीधे शाहाबाद पहुंचीं और सुबह पांच बजे से जांच में जुट गई और पूरे दिन भर छापेमारी जारी रही। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि टीमें किस मामले की जांच के तहत यहां पहुंची थीं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील और गंभीर है।
आतंकी साजिश से जुड़ सकती है कड़ी
सूत्रों के अनुसार, शाहाबाद की यह रेड दिल्ली बम धमाके (10 नवंबर) की जांच से जुड़ी NIA की कार्रवाई का हिस्सा हो सकती है। एजेंसी की जांच में ‘डॉक्टर मॉड्यूल’ नामक एक आतंकी नेटवर्क के तार सामने आए हैं, जिनसे हथियारों की खरीद-फरोख्त का लिंक होने की आशंका है। हालांकि, एजेंसी की आधिकारिक पुष्टि का सभी को इंतजार है। फिलहाल NIA की टीमें सबूत जुटाने और तकनीकी जांच में लगी है।
What's Your Reaction?