हरियाणा: मूक-बधिर 1500 दिव्यांगजनों को रोजगार देगी सरकार

हरियाणा में मूक-बधिर 1500 दिव्यांगजनों को जल्द ही रोजगार मिलेगा. हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राज कुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत आने वाले कुछ समय में 1500 दिव्यांगजन को रोजगार प्रदान किया जाएगा,इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.

राज कुमार मक्कड़ सचिवालय परिसर में दिव्यागंजनों के लिए आयोजित खुले दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्यओं को सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों को सक्षम बनाना चाहती है, इसलिए एमेजॉन के साथ 10 हजार नौकरियों के लिए समझौता हुआ है।