बेमौसम बारिश से 5.23 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल खराब, पंजाब-हरियाणा में नुकसान का आकलन जारी

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण लागभग 5.23 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल का नुकसान हुआ है. तो वहीं पंजाब-हरियाणा में बारिश से गेहूं की फसल को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फसल को हुए नुकसान पर केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समीक्षा करेगी.

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फसल नुकसान का आकलन करने लिए कहा है. वहीं बारिश के कारण उत्पादन भी प्रभावित हुआ है, किसानों का कहना है गेहूं की उपज औसतन 20 क्विंटल से घट कर 10-11 क्विंटल प्रति एकड़ हो गया है.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अधिकारियों को निर्देश दिया की यह सुनिश्चित करें की वैसाखी से पहले किसानों को मुआवजा मिल जाए. उधर मौसम विभाग ने अनुमान लगया है कि आज और कल बारिश होने की संभावना है