आज भारत आएंगे भूटान के राजा, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज से तीन दिन की यात्रा पर भारत में रहेंगे. वांगचुक इस यात्रा पर विभिन्न नेताओं से बात चीत करेंगे. इसमें विशेष तौर पर आर्थिक एवं विकास पर बात होगी. भूटान नरेश इस यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे.

भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग का अनूठा संबंध है, भूटान नरेश की इस यात्रा से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक और विकास संबंधी सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में दविपक्षीय साझेदारी को भी आगे बढाया जा सकेगा।


वागंचुक के साथ इस यात्रा पर भूटान के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री डॉ तांडी दोरजी, भूटान सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और शाही सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.