लापरवाही बरतने पर वित्त मंत्री जेपी दलाल ने मैनेजर को किया तलब
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति या अधिकारी को गरीब पात्र लोगों के हितों पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा। अंत्योदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और ऋण संबंधी वित्तीय सहायता प्रदान करने की एवज में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों का उत्थान करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वीकृत ऋण पत्र भी पात्र व्यक्तियों को प्रदान किए।
जेपी दलाल भिवानी में हरियाणा उदय के तहत जिला स्तरीय आउटरीच आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। वित्त मंत्री द्वारा एक व्यक्ति की समस्या को सुनने पर पता लगा कि व्यक्ति ने भेड़ बकरी पालन के लिए गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में एक साल पहले आवेदन किया था, सरकार की गरीब हितेषी योजना अनुसार उनका 98000 का ऋण पास हुआ था, जिस पर 90 प्रतिशत सब्सिडी है।
उन्होंने 15 बकरी और एक बकरा भी खरीद लिया है, लेकिन अब बैंक मैनेजर उनको ऋण की राशि डालने में बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं और आना-कानी कर रहे हैं। दलाल को बैंक मैनेजर के बारे में पूछने पर पता लगा कि वे हरियाणा उदय कार्यक्रम से भी गैरहाजिर हैं। इस पर वित्त मंत्री ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए उसी समय बैंक शाखा से मैनेजर को मौके पर ही तलब किया। इतना ही नहीं बैंक के उच्च अधिकारियों से बात की और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चंडीगढ़ में करेंगे बैठक
दलाल ने कहा कि अंत्योदय परिवारों को घर बैठे योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही चंडीगढ़ मुख्यालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैंकों के उच्च अधिकारियों के साथ में एक बैठक करेंगे। बैठक के दौरान जिलों में बैंकों द्वारा ऋण संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी, लचर कार्य प्रणाली के अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की सिफारिश की जाएगी। हरियाणा उदय के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिजली निगम, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, क्रीड सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं गई।
15 अगस्त से पहले जारी होगी राशि
वित्त मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त से पहले पहले खरीफ फसल 2023 की मुआवजा के लिए करीब 150 करोड रुपए की राशि जारी की जाएगी। प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ में खड़ी है।
What's Your Reaction?