रोहतक: Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने किया किसानों से संवाद, कहा- किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रोहतक के दौरे पर हैं. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक के आनाज मंडी में फसलों की बिक्री का जायजा लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री चौटाला ने किसानों से संवाद भी किया। चौटाला ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं हरियाणा प्रदेश के अन्नदाताओं को आश्वस्त करता हूं कि आपकी फसल का प्रत्येक दाना खरीदा जाएगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन पहले बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बात करते हुए बताया कि अभी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी चल रही है जैसे ही गिरदावरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब किसानों को उनकी खराब फसलों का मुआवजा दे दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल दौरे पर थे जहां उन्होंने पलवल के विभिन्न गांवों में जनसंवाद किया था, जिस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि किसानों को उनकी खराब फसलों का मुआवजा मई के महीने तक दे दिया जाएगा।