Punjab: पाक के नापाक मंसूबों पर BSF ने फेरा पानी, फायरिंग कर खदेड़ा ड्रोन

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा लेकिन भारत भी उसकी हर कोशिश को सफल नहीं होने दे रहा है। पाक सीमा से एक बार फिर ड्रोन को भारतीय सीमा पर भेजा गया लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को वापस भेज दिया।

BSF द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने इस ड्रोन को पंजाब में अमृतसर के के गांव बच्चीविंड की तरफ भेजा था लेकिन तस्कर अपने काम में सफल हो पाते उससे पहले BSF के जवानों ने उसे देख लिया और कई राउंड फायर करने के बाद ड्रोन सीम पार वापस चला गया।

BSF ने आगे बताया कि, ड्रोन में ब्लिंकर लगे हुए थे जिसकी मदद से तस्कर उसकी पहचान कर उसे उठा सकते थे। बता दें कि, इसके बाद बीएसएफ ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया तो उन्हें खेतों के पास काले रंग के डीजल ब्रैंड के बैग में खेप बरामद हुई।

वहीं, जब बैग को खोला गया तो उसमे से तीन पैकेट मिले जिनमें 3.2 किलोग्राम हेरोइन थी जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए तक हो सकती है।