हरियाणा CM मनोहर लाल ने श्रमिकों के बच्चों की बढ़ाई स्कॉलरशिप, अब 8500 रुपये की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपये

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने BOCW बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिकों के बच्चों से जनसंवाद किया.इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने की घोषणा की . मुख्यमंत्री ने कहा कि लेबर वेलफेयर बोर्ड में अंशदाता श्रमिकों के बच्चों को 7000, 7500 और 8500 से बढ़ाकर अब स्नातक तक 10000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी .

जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री और अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों ने सीमित संसाधनों के बाद भी सफलता पाई.मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर हमनें हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया श्रमिक के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली राशि 2500 की बजाय 3000 रुपये मासिक की श्रमिक परिवारों को कन्यादान स्कीम के तहत 3 बेटियों की शादी तक 51000 रूपये और 50000 रूपये शादी के प्रबंध के लिए देती है.

सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण में हरियाणा अव्वल अब तक 819564 लाभार्थियों का किया गया पंजीकरण, अंत्योदय आहार योजना के तहत 10 रूपये में उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

देश को नई संसद मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को नई संसद की सौगात दी, देश और प्रदेशवासियों को नई संसद की बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमिकों को सम्मान किया , हर निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान हमारी संस्कृति में श्रमिकों महान शिल्पी विश्वकर्मा की संज्ञा दी.