अमृतसर में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, तस्कर को भी किया गया काबू

सीमा पार से लगातार पाकिस्तानी तस्करों की कोशिशों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा नाकामयाब किया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर सेक्टर में दो जगहो पर BSF के जवानों ने ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन की खेप को जब्त किया है। वहीं, जवानों ने एक ड्रोन को गिराने और खेप को उठाने आए तस्कर को भी काबू किया है।

BSF द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 बजकर 35 मिनट पर अटारी बॉर्डर के पास पुल मोरां में बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे इसी दौरान एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों ने फायरिंग की जब आवाज आनी बंद हुई तो जवानों ने लोकेशन को सील करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया और ड्रोन को बरामद कर लिया। हालांकि, इस पर खेप नहीं बंधी हुई थी।

आपको बता दें कि, BSF के अधिकारियों ने आगे बताया कि, खेप उठाने पहुंचे एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से जवानों को हेरोइन की खेप बरामद की गई, जिसका वजन 3.5 किलोग्राम था।

बता दें कि, अमृतसर सेक्टर से एक और खेप बरामद हुई है। बीते दिनों भी एक पाकिस्तानी ड्रोन सीम पार घुस आया था लेकिन ड्रोन वापस जाने में कामयाब रहा लेकिन बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हेरोइन की 2.2 किलो खेप को जब्त की।