सियासी संकट के बीच बुलाई गई हरियाणा कैबिनेट की बैठक, सत्र बुलाने पर हो सकती है चर्चा

सियासी संकट के बीच बुलाई गई हरियाणा कैबिनेट की बैठक, सत्र बुलाने पर हो सकती है चर्चा

प्रदेश सरकार पर मंडराते खतरे के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान ही हरियाणा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में 15 मई की सुबह 11 बजे होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

15 मई को होगी कैबिनेट बैठक

सूत्रों की मानें तो सरकार नहीं चाहती कि अल्पमत में होने के विपक्ष के दावों के बीच प्रदेश में लोकसभा चुनाव का सामना किया जाए। माना जा रहा है कि इसी के चलते कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार विधानसभा का सत्र बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने पर भी विचार कर सकती है। 15 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाह लगी हुई है। लोकसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक चुनावी रैलियों में व्यस्त है। ऐसे में इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे जा सकते हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस बैठक को लेकर पत्र जारी किया है।

विधानसभा सत्र बुलाने को हो सकता है एलान

माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने को एलान किया जा सकता है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बहुमत हासिल करेगी। बता दें कि तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा समेत विपक्षी दलों ने राज्यपाल से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है।