हरियाणा और पंजाब में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा और पंजाब में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पंजाब और हरियाणा में भी मौसम साफ देखने को मिल रहा है. हालांकि दोनों राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है. अल सुबह धूंध भी देखने को मिलती है. लेकिन दिन में अभी कोहरा या धूंध देखने को नहीं मिली है. सुबह-शाम ठंड का एहसास होता है. लेकिन दिन में मौसम सामान्य रहता है. हालांकि दिन और रात के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरवाट देखने को मिली है.

3 से 8 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहने वाला है. 3 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक पंजाब के माझा, दोआबा और पूर्वी-पश्चिम मालवा में मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही उत्तर हरियाणा, दक्षिण व दक्षिण पूर्व और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम के जिलों में भी मौसम साफ रहेगा।

सुबह शाम के तापमान में हो रही गिरावट

बीते दिन के तापमान की बात करें तो पंजाब में दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा में दिन का अधिकतम तापमान हिसार में दर्ज किया गया. जहां दिन का तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.