हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, पंजाब में भी 6 डिग्री तक गिरा तापमान

हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, पंजाब में भी 6 डिग्री तक गिरा तापमान

हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को हुई बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगे ठंड में और इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही धुंध और कोहरा भी आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बारिश हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है.

हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले

हरियाणा में गुरुवार को सुबह से ही बारिश होना शुरू हो गई थी. इसके साथ ही राज्य में ओलावृष्टि भी हुई. जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली. तेज हवाओं ने ठंड भी बढ़ा दी है.

वहीं, मौसम विभाग की माने तो अब घना कोहरा भी छाएगा. वीरवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में तेज वर्षा हुई. कई गांवों में ओले भी गिरे. वहीं, आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रह सकता है. शनिवार से मौसम खुश्क होगा और रात के तापमान में गिरावट आएगी

पंजाब में 6 डिग्री तक गिरा तापमान

पंजाब की बात करें तो गुरुवार नवंबर महीने का सबसे ठंड दिन रहा. बुधवार के मुकाबले वीरवार को अधिकत्म तापमान में 6 डिग्री सेल्सियर की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन सुबह-शाम धुंध के कारण परेशान आ सकती है. ऐसे में लोगों को धुंध होने पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.