बिना ड्राइवर के 70 किलोमीटर दौड़ी मालगाड़ी, जम्मू कश्मीर से पहुंची पंजाब

जम्मू कश्मीर से पंजाब तक 54 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी रविवार को बिना ड्राइवर के दौड़ती रही। ये ट्रेन जम्मू कश्मीर से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक करीब 70 किलोमीटर चली।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे किसी संपत्ति के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये घटना सुबह सात बजकर 25 मिनट से नौ बजे के बीच में हुई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चिप पत्थरों से लदी मालगाड़ी जम्मू से पंजाब जा रही थी।

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर बदलने के लिए ट्रेन जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी थी, जिसके बाद जम्मू-जालंधर पैच पर ट्रैक में ढलान होने की वजह से ट्रेन लुढकने लगी।

अधिकारियों के मुताबिक रास्ते में ट्रेन की रफ्तार बढ़ती गई। हालांकि, पंजाब के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ढलान पर ट्रेन रुक गई। ट्रेन को रेत की बोरियों की मदद से रोका गया।