Goa : अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को गोवा लेकर पहुंची पुलिस, 25 लोगों की मौत के बाद भागे थे थाइलैंड
गोवा के मशहूर रेस्टोरेंट ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में फरार चल रहे मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आखिरकार भारत लाकर अदालत में पेश किया गया।
गोवा के मशहूर रेस्टोरेंट ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में फरार चल रहे मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आखिरकार भारत लाकर अदालत में पेश किया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया है। अब दोनों को गोवा ले जाकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी, ताकि आग की घटना के पीछे की असल वजह और लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जा सके।
थाईलैंड से डिपोर्ट होकर पहुंचे भारत
भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर थाईलैंड के अधिकारियों ने लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लेकर भारत डिपोर्ट किया। दोनों को मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां गोवा पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने तीन दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की ही इजाजत दी।
उड़ान के दौरान खामोश रहे लूथरा ब्रदर्स
सूत्रों के मुताबिक, गोवा पुलिस की एक 7 सदस्यीय टीम दोनों आरोपियों के साथ अकासा एयरलाइन की फ्लाइट से गोवा रवाना हुई। फ्लाइट के दौरान गौरव और सौरभ लूथरा पूरी तरह चुपचाप बैठे रहे और अपना चेहरा ढककर रखा, ताकि कोई उनकी तस्वीर न ले सके। गोवा पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट की आखिरी दो सीटें उनके लिए आरक्षित की थीं। गोवा हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
20 लोगों ने दर्ज कराया बयान
रेस्टोरेंट में आग लगने की इस भीषण घटना के बाद गोवा पुलिस और मजिस्ट्रेट जांच समिति जांच कर रही हैं। अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। साथ ही, 100 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों और स्थानीय निकाय कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
जांच एजेंसियों के पास मिले अहम सबूत
जांच एजेंसियों का मानना है कि अब तक मिले दस्तावेजों और गवाहों के बयानों से कई अहम तथ्य सामने आए हैं। इनसे यह साबित होता है कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया था और आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
हादसे में हुई थी 25 लोगों की मौत
6 दिसंबर की रात नॉर्थ गोवा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। आग लगने के बाद से ही लूथरा ब्रदर्स फरार चल रहे थे, जिन्हें अब पकड़कर भारत लाया गया है।
What's Your Reaction?