पेट्रोल, डीजल पर बढ़ी 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर 

500 से यह 550 (PMUY लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा।

Apr 7, 2025 - 17:11
 24
पेट्रोल, डीजल पर बढ़ी 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर 
Advertisement
Advertisement

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में (एक्साइज ड्यूटी) 2 रूपये की बढ़ोतरी की है तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपए का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो जाएगी। 

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की जाएगी। जिसके बाद 500 से यह 550 (PMUY लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए आपने जो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। 

हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा, "प्रति सिलेंडर 50 रुपये की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थी के लिए होगी और गैर-उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी। हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यह प्रवृत्ति बनी रहती है, तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow