पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 8 लोगों की मौत

पंजाब में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। हालांकि बाढ़ के हालात को देखते हुए सीएम मान समेत उनके कैबिनेट मंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में बारिश और बाढ़ की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमे मोहाली,रोपड़,फतेहगढ़ साहिब में दो-दो और नवांशहर और होशियारपुर में एक-एक की मौत हुई है।

वहीं, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से 10 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ का असर पंजाब के 11 जिलों में अधिक रहा, जिसमें करीब 500 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए है। सबसे अधिक सीमा इलाके और दरिया किनारे के गांवों को नुकसान हुआ है। राहत-बचाव के काम में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है।

वहीं, दूसरी तरफ हरिके से पानी छोड़े जाने के बाद फिरोजपुर-फाजिल्का में भी अलर्ट किया गया है लेकिन अभी वहां स्थिति ठीक बनी हुई है।