जालंधर में बाढ़ का संकट, अलर्ट मोड़ पर प्रशासन

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जालंधर में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। जिला प्रशासन ने अब तक 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी को राहत केंद्रों में पहुंचाकर हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है।

नकोदर, फिल्लौर, शाहकोट और लोहियां ब्लॉक में संवेदनशील इलाकों में मिट्टी और रेत की हजारों बोरियां भरवाकर रखी गई है। ताकि जरूरत पड़ने पर मिट्टी के कटाव को रोका जा सके।

बाढ़ से बने बने हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। प्रशासन के अधिकारी लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर नजर बनाए हुए है और विस्थापित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।