कुरुक्षेत्र में किसानों ने हाईवे किया जाम, वाहनों के रूट डायवर्ट

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने हाईवे को जाम किया है, जाम के कारण रूट को डायवर्ट किया गया है. जम्मू-दिल्ली हाईवे-44 पर पिपली में हाईवे को जाम किए है. MSP पर सूरजमुखी खरीद की मांग को लेकर किसानों की पिपली अनाजमंडी में रैली भी हुई थी.रैली को देखते हुए सरकार ने किसानों से एक घंटे का समय मांगा, लेकिन वार्ता नहीं हुई. जिसके बाद किसानों ने हाईवे को जाम कर दिया है.

जाम को देखते हुए रूट को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली से चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सैक्टर 2/3 कट से ब्रहमसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढांड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी रहेगा। यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर रहेगा.

वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए अमन होटल पुल से पुल के नीचे से साहा कट से वाया दौसडका, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडवा से यमुनानगर व करनाल-दिल्ली रहेगा।