हिमाचल विधानसभा में बाल सत्र का हुआ आयोजन, जाह्नवी बनी मुख्यमंत्री

हिमचल प्रदेश के विधानसभा में आज बाल सत्र का आयोजन हुआ. जिसमें 68 विधायकों का चयन किया गया साथ ही प्रोटेम स्पीकर और बाल मुख्यमंत्री का भी चयन किया गया.


इस सत्र में सरकार और विपक्ष की भूमिका भी बच्चों ने संभाली. मंडी के जाह्नवी मुख्यमंत्री बनी वहीं तुषार उप मुख्यमंत्री, लविश नेगी स्पीकर, राघव डिप्टी स्पीकर, पीयूष गोयल मुख्य सचेतक बने. बच्चों में बहस भी हुई साथ ही प्रदेश के विभिन्न विषयों पर मुद्दे उठाए.


इस दौरान 68 बच्चों ने विधायकों की तरह काम किया. सत्र का आयोजन सुबह 11:00 बजे हुआ. इस दौरान गठित बाल कैबिनेट ने अध्यक्ष के साथ तस्वीर खिंचवाई.