ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भेजा नया समन

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भेजा नया समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

सूत्रों ने कहा कि 9वां समन जारी किया गया है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके। मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है।

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले 8 समन में से 6 की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर 2 शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी। एजेंसी ने इस मामले में 2 दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था।