ED ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के दावों को बताया बेबुनियाद

ED ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के दावों को बताया बेबुनियाद

आम आदमी पार्टी में अजीब सी गहमा गहमी चल रही है। क्योंकि ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के दावों को एक सिरे से खारिज कर दिया है।

दरअसल मंगलवार को आतिशी ने ED के खिलाफ हल्ला बोल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े आरोप लगाए थे। वहीं अब आम आदमी पार्टी के आरोपों को ईडी ने बेबुनियाद और बदनीयती से भरा बताया है।

आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इस बीच आतिशी ने मंगलवार को ईडी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इसमें आतिशी ने शराब नीति घोटाले के मामले में ईडी पर गवाहों के बयानों के साथ छेड़छाड़ और ऑडियो डिलीट करने के आरोप लगाए थे।

आतिशी का आरोप है कि ईडी ने आरोपियों का ऑडियो गायब किया है और सारे स्टेटमेंट में फर्जीवाड़ा हुआ है। इसके अलावा आतिशी ने कहा कि जांच एजेंसी ने डरा धमकाकर आरोपियों के बयान लिए हैं।

वहीं इस पर ईडी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईडी ने कहा कि उसके पास सारे आरोपियों की रिकॉर्डिंग मौजूद है। चूंकि ये सारी रिकॉर्डिंग CCTV कैमरे में रिकॉर्ड की गई है, जिसमें सिर्फ़ वीडियो होते हैं, ऑडियो नहीं होते।

इसीलिए, कुछ गवाहों और आरोपियों के स्टेटमेंट के ऑडियो मौजूद नहीं हैं। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल में हैं।

इस मामले में जांच एजेंसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी 5 बार समन जारी कर चुकी है। वहीं अब जांच एजेंसी ने आतिशी को भी चेता दिया है।

एजेंसी ने कहा है कि जांच एजेंसी पर झूठे इल्ज़ाम लगाने वालों के ख़िलाफ़ वो कड़ा एक्शन लेगी। यानी आतिशी ने जो आरोप लगाएं हैं और वो गलत निकले तो आतिशी भी बड़ी मुश्किल में फंस सकती हैं।