Elvish Yadav पर ED का एक्शन, दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Elvish Yadav पर ED का एक्शन, दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी एल्विश के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी।

छह लोगों के खिलाफ केस हुआ था दर्ज

बता दें कि पिछले साल नवंबर में पीएफए ​​संगठन ने एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। नोएडा में एक रेव पार्टी में मनोरंजक दवा के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले संदिग्ध सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।

एल्विश यादव को मिल चुकी है जमानत

वहीं, इस मामले में 17 मार्च को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और सभी पर वन्यजीव अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 ए के तहत आरोप लगाए गए थे। एल्विश को गिरफ्तारी के पांच दिन बाद गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने जमानत दे दी थी।