इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता का आया भूकंप, कोई हताहत नहीं

इंडोनेशिया में देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। वहीं, इसका केंद्र तलौद द्वीप बताया जा रहा है।राहत की बात ये है कि इससे कोई हताहत की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि, रात 2 बजकर 18 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 80 किलोमीटर गहराई पर था। वहीं, नए साल के दिन जापान में 90 मिनट के अंदर 21 भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनमे से एक झटके की तीव्रता 7.6 मापी गई जबकि अन्य 4.0 तीव्रता या उससे ज्यादा के थे।

वहीं, अगले दिन भारत के लद्दाख, म्यामार में भूकंप के झटके महसूस किए गए।