पंजाब की मंत्री डॉ. बलजीत कौर कैबिनेट जिम्मेदारियों के बीच डॉक्टर बनकर करती हैं मानवता की सेवा, 1500 मरीजों की जांच की

पंजाब की मंत्री डॉ. बलजीत कौर कैबिनेट जिम्मेदारियों के बीच डॉक्टर बनकर करती हैं मानवता की सेवा, 1500 मरीजों की जांच की

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भी एक डॉक्टर के रूप में मानवता की सेवा जारी रखी है।

जब वह अपने संसदीय क्षेत्र में जाती हैं तो अक्सर लोगों की आंखें जांचती नजर आती हैं। आज भी उन्होंने संकल्प एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी एवं रबाब एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में पूरे दिन डॉक्टर के रूप में सेवाएं दीं।

शिविर का आयोजन धालीवाल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉ. बलजीत आई केयर सेंटर में सुबह 9 बजे से किया गया और यह शिविर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस शिविर में डॉ. बलजीत कौर ने स्वयं 1500 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से 700 मरीजों को चश्मे दिये गये तथा मरीजों को निःशुल्क दवायें भी दी गयीं।

इस मौके पर सफेद मोतियाबिंद के 100 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है, जिसका ऑपरेशन भी कैबिनेट मंत्री खुद करेंगी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साढ़े बुजुर्ग सादा मन अभियान के तहत बुजुर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह शिविर लगाया गया है।

गौरतलब है कि डॉ. बलजीत कौर राजनीति में आने से पहले इसी जिले में नेत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर काम करती थीं और आम धारणा थी कि लोग उनसे आंखों की सर्जरी कराना पसंद करते थे. आज कैंप में भी जब लोगों ने डॉ. बलजीत कौर को आंखों की जांच करते हुए पाया तो उनके चेहरे पर चमक और भी साफ झलक रही थी