Punjab: पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने के मामले में 53 फीसदी आई कमी

पंजाब में पराली जलाने के मामले में कमी आती दिखाई दे रही है। प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में पिछले साल के मुकाबले 53 फीसदी कमी आई है जिसको लेकर पंजाब सरकार ने एक आंकड़ा भी जारी किया है।

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पराली के प्रबंधन के लिए 350 करोड़ की योजना तैयार कर काम शुरु किया है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी पर मशीनरी मुहैया कराई गई।

कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य में इस साल 15 सितंबर से 24 अक्तूबर के बीच पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज हुए हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 5617 मामले दर्ज किए गए थे।