Diwali 2023: कल है दिवाली, जानें मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त

Diwali 2023: कल है दिवाली, जानें मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त

Diwali 2023: भारत में हर वर्ष दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान राम अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. उनके घर लौटने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दीय जलाकर उनका स्वागत किया था. लेकिन इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है.

समुद्र मंथन के दौरान हुई थी मां लक्ष्मी प्रकट

शास्त्रों के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन के दौरान चौदह रत्न निकले थे. जिनमें से एक रत्न स्वयं माता श्री लक्ष्मी थी. मान्यता है कि कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करने की प्रथा चली आ रही है.

घर को रखें साफ

माना जाता है कि इस मां लक्ष्मी और गणेश जी अपने भक्तों के घर आते हैं. वहीं, कहा जाता है कि जहां गंदगी होती है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए आपको अपने घर को अच्छे से साफ करना चाहिए. ताकि मां लक्ष्मी का आर्शिवाद आपको मिल सके.

पूजा का शुभ मुहूर्त

दिवाली 12 नवंबर को मनाई जा रही है. वहीं, दिवाली के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह दिवाली वाले दिन दोपहर 3 बजे से लेकर अगले दिन 3 बजे तक है. वहीं, दिवाली पूजन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 12 नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शुभ मुहूर्त है.