बहुत खराब से खराब श्रेणी में पंहुचा दिल्ली का प्रदूषण, AQI में देखने को मिली कमी

सर्दी के आगमन के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता के साथ दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में आ गई। बीते दिनों दिल्ली में सर्दी और वायु प्रदूषण के प्रकोप में कमी आई है। दिल्ली में कई दिनों के बाद ज्यादातर हिस्सों में AQI में गिरावट दर्ज हुई है। एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के आईटीओ में सोमवार की सुबह एक्यूआई खराब श्रेणी में 233 दर्ज हुआ है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।

आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।