दिल्ली वालों को नहीं मिलने वाली है राहत, नहीं सुधर रहा AQI

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यानि 10 दिसंबर को सुबह का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज हुआ है। आपको बताए बीते दिनों हवा की गुणवत्ता भी थोड़ी बेहतर हुई थी। लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अंकों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हो रहा है।

वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते सर्दी और बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है।