5 घंटे से कम समय में पूरी होगी दिल्ली से देहरादून की दूरी, उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली-देहरादून के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और रवाना किया।

आपको बता दें कि, ​​​​दिल्ली-देहरादून के बीच का सफर अब सिर्फ 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। इसका परिचालन 29 मई से शुरू होगा और बुधवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी।

बता दें कि, यह दिल्ली के लिए ये छठी और देश के लिए 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी, इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच अब समय काफी कम हो जाएगा। मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में देवभूमि पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी’