केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का लखनऊ दौरा, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे.उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से तीन जून तक खेला जाएगा वहीं तीन जून को इसका समापन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में होगा.आपको बता दें कि इन खेलों में 200 से अधिक यूनिवर्सिटी के 4750 से अधिक एथलीट 21 खेलों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

कहां-कहां होगा आयोजन

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर होगा. जिसमें लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, वाराणासी और गोरखपुर में होगा.आपको बता दें कि लखनऊ के आठ स्थानों पर 12 खेलों का आयोजन किया जाएगा, गौतम बुद्ध नगर में तीन स्थानों पर 5 खेलों का आयोजन होगा, वाराणसी में दो खेलों का आयोजन होगा वहीं गोरखपुर और दिल्ली में निशानेबाजी और नौकायन का आयोजन होगा.