Punjab: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 2 दिन बारिश को लेकर येलो अलर्ट हुआ जारी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पंजाब के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिस कारण नौतपा का असर कम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 27-29 मई तक बारिश के आसार बने हुए है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पंजाब के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी और साथ में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए भी चलेगी। वहीं, कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

बता दें कि, बीते कुछ दिनों पहले गर्मी ने अपने कड़े तेवर दिखाए थे इस दौरान तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।