दिल्ली पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, 4 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दें कि पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह को पकड़ा है, जिसके तार पाकिस्तान, चीन और तुर्किए तक जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह को पकड़ा है, जिसके तार पाकिस्तान, चीन और तुर्किए तक जुड़े हुए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की सीधी भूमिका रही है।
चार तस्कर गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने गिरोह के चार मुख्य सदस्यों मंदीप, दलविंदर, रोहन और अजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टलें और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में तुर्किए में बनी PX-5.7 और चीन में बनी PX-3 पिस्टलें शामिल हैं, जो आमतौर पर स्पेशल फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के पास मौजूद हथियार अत्याधुनिक और उच्च मारक क्षमता वाले हैं।
ISI के इशारे पर चलता था नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हथियारों को पहले तुर्किए और चीन से पाकिस्तान भेजा जाता था। इसके बाद ISI की मदद से इन्हें भारत में तस्करी किया जाता था। ड्रोन के जरिए हथियार पाकिस्तान से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में गिराए जाते थे, जहां से इन्हें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय गैंगस्टरों और अपराधियों तक पहुंचाया जाता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह भारत में खून-खराबा फैलाने और भय का माहौल बनाने की नीयत से सक्रिय था।
डिजिटल नेटवर्क की गहन जांच शुरू
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस गिरोह ने अब तक भारत में कितने हथियार बेचे और किन अपराधियों तक पहुंचाए। इसके लिए पुलिस मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजेक्शन, सोशल मीडिया चैट और डिजिटल फॉरेंसिक सबूत खंगाल रही है। शुरुआती जांच में कई स्थानीय अपराधियों और गैंगों की शामिल होने के संकेत मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे केवल डिलीवरी और ट्रांसपोर्टेशन का काम करते थे, जबकि पूरी साजिश और नेटवर्क ISI के निर्देशों पर संचालित था।
क्राइम ब्रांच का दावा
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से ISI समर्थित अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क को गहरी चोट पहुंची है। पुलिस अब पूरे मॉड्यूल की जड़ तक पहुंचने और भारत में मौजूद सभी सहयोगी अपराधियों को बेनकाब करने की तैयारी में जुटी है।
What's Your Reaction?