Delhi News: गाड़ी में पीछे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य, ना लगाने वालों के किए जा रहे चालान  !  

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठने वाले लोगों को भी अब सीट बेल्ट लगानी होगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस लोगों को जागरुक भी कर रही है और जो इसकी पालना नहीं कर रहे उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक की नई दिल्ली रेंज पुलिस अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले लोगों का दूसरे दिन कुल 41 लोगों का चालान किया गया, पहले दिन 17 लोगों का चलान भी किया गया था।

ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाने को लेकर नियम पहले से हैं। लोग बेल्ट लगाते नहीं थे। उन्होंने कहा कि पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाना सभी को अनिवार्य है। हाल ही में केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।