Delhi Weather Update : दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का तापमान, दर्ज हुआ इस महीने का सबसे कम तापमान

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में रात भर हुई बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार सुबह 8.30 बजे और शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच 24 घंटों में 4.1 मिमी बारिश हुई ।

वहीं अधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह 8.30 से 11.30 बजे के बीच आया नगर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं इस दौरान रिज क्षेत्र में 2 मिमी बारिश हुई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई. वहीं दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों में शुक्रवार को लाजपत नगर, आईटीओ, महारानी बाग, नोएडा, धौला कुआं, संगम विहार, तुगलकाबाद, मयूर विहार, आया नगर, आईएनए, गौतम नगर और किराड़ी समेत कई इलाकों में बारिश हुई।