भारत आते ही विनेश फोगाट को मिली बड़ी जीत, कोर्ट ने हक में सुनाया फैसला

देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट आईं हैं. 50 किलोग्राम भार के महिला कुश्ती फ्री स्टाइल फाइनल में मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते ओलंपिक से बाहर होने वाली विनेश के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब रहा है.

Aug 17, 2024 - 19:44
Aug 17, 2024 - 20:47
 891
भारत आते ही विनेश फोगाट को मिली बड़ी जीत, कोर्ट ने हक में सुनाया फैसला
vinesh-phogat
Advertisement
Advertisement

देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट आईँ हैं. 50 किलोग्राम भार के महिला कुश्ती फ्री स्टाइल फाइनल में मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते ओलंपिक से बाहर होने वाली विनेश के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब रहा है.

मेडल पक्का होने के बाद भी खाली हाथ देश लौट रही विनेश को भारत आते ही एक बड़ी खुशखबरी मिली है. बता दें विनेश फोगाट के साथ-साथ ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया
, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान को भी अच्छी खबर मिली है. स्पोर्ट्स कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में हारने के बाद वह दिल्ली हाई कोर्ट में जीत गई हैं.

विनेश फोगाट को मिली बड़ी जीत

दिल्ली हाई कोर्ट ने विनेश फोगाट की याचिका को आखिरकार स्वीकार कर लिया गया. दरअसल कोट ने चारों पहलवानों द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एक एड हॉक समिति के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कामकाज को चलाने के अधिकार को बहाल कर दिया है. अदालत ने कहा कि दिसंबर 2023 में हुए WFI चुनाव सही नहीं थे और खेल मंत्रालय ने भी इस पर रोक लगा दी है. यह आवश्यक है कि आदेश हटने तक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एड हॉक समिति डब्लयूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को चलाए.

बता दें, विनेश, बजरंग और साक्षी मलिक ने बीते साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना किया था. इसके बाद बीते साल दिसंबर में हुए चुनावों के बाद संजय सिंह फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि चुनावों के तीन बाद ही खेल मंत्रालय ने इस समिति पर बैन लगा दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow