Delhi: झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, जानिए मौसम विभाग का ताजा UPDATE

**EDS: IMAGE VIA @AlboMP** Sydney: Prime Minister Narendra Modi with his Australian counterpart Anthony Albanese at an Indian community programme, in Sydney, Tuesday, May 23, 2023. (PTI Photo) (PTI05_23_2023_000135B)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 अप्रैल की सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग की माने तो आज यानि सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की आशंका है।

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 21 और 22 अप्रैल के लिए तेज हवाओं और बारिश के आसार जताए थे। वहीं, इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर आ गया है और आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। आने वाले दिनों की बात करें तो अप्रैल के अंत तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।