उर्दू में रामलीला का आयोजन कराएगी दिल्ली सरकार

उर्दू में रामलीला का आयोजन कराएगी दिल्ली सरकार

भगवान राम के जीवन पर आधारित रामलीला का नाटक भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी काफी लोकप्रिय है।

लेकिन बात अगर रामलीला की होती है, तो देश की राजधानी दिल्‍ली का नाम अपने आप ही जहन में आ जाता है। दिल्‍ली में एक जगह नहीं कई जगह रामलीला होती हैं।

रोचक बात ये है कि दिल्‍ली की कुछ रामलीलाएं देश भर में मश्‍हूर हैं। बता दें कि हिंदी और पंजाबी में तो रामलीला का मंचन हमेशा होता आया है, लेकिन इस बार लोगों को उर्दू रामलीला देखने को मिलने वाली है।

राजधानी दिल्ली में उर्दू रामलीला’ का मंचन होने वाला है। दिल्ली सरकार का कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग सुंदर नर्सरी में उर्दू में रामलीला का आयोजन करेगा।

इसका आयोजन 22 फरवरी से शुरू हो रहे ‘उर्दू विरासत उत्सव’ के तहत होगा। 24 फरवरी को नाट्य समूह श्री श्रद्धा रामलीला ‘दास्तान-ए-रामायण: उर्दू में रामलीला’ का मंचन करेगा, जिसका मकसद दोनों संस्कृतियों के साझा मूल्यों का जश्न मनाना है।