दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 कॉलेजों को जारी किए 100 करोड़: आतिशी

दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों को पहली तीमाही के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फेंस कर इसकी जानकारी दी.

आतिशी ने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आने के बाद इन कॉलेजों के बजट में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, साथ ही इन 12 कॉलेजों के लिए सरकार ने 2023-24 के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट दिया है जिसकी पहली तिमाही के लिए 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.

आतिशी ने बताया कि केजरीवाल सरकार के लिए शिक्षा पहली प्राथमिकता रही है, जब से दिल्ली में केजरीवाल सरकार आई है तब से बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के अंदर कई विश्वविद्यालय आते हैं जिसमें अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू, एनएसयूटी, डीएसईयू साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेज भी शामिल है.