गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, NSA अजित डोभाल भी रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया. इस दौरान शाह ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की .

अमित शाह की इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस बैठक में शाह के सामने अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया और आगे की तैयारीयों पर बात हुई. बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा, सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने की हो रही कोशिश पर भी चर्चा हुई .

आपको बता दें कि मई 2023 में श्रीनगर में G-20 की बैठक होने वाली है, शाह ने इस बैठक की तैयारियों की समीक्षा की साथ ही सभी संबंधित एजेंसियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश भी दिया.